Bihar News: बिहार में सिंघम (Singham of Bihar) नाम से चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. अभी थोड़े दिनों पहले ही उन्हें पूर्णिया कमिश्नरी (Purnia Commissionerate) का आईजी (Purnia Commissionerate IG) नियुक्त किया गया था. अब लांडे ने कैमरे पर इसके पीछे की वजह भी बताई है. शिवदीप लांडे ने कहा कि वो निजी कारणों से इस नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन वो बिहार की सेवा करते रहेंगे.
#ShivdeepLande #IPSShivdeepLande #ShivdeepLandeResigned #BiharNews #SinghamofBihar #supercopshivdeeplande